कथावाचिका और फेमस मोटिवेटर जया किशोरी ने सिखाया मॉडर्न लाइफ लेसन ।

बहुत ही फेमस मोटिवेटर और कथावाचिका जया किशोरी के लाइफ लेसन को लोग खूब फॉलो करते हैं ।

जया किशोरी के अनुसार बुरे विचारों को छोड़कर अच्छे विचारों को अपनाने से जीवन बेहतरीन हो जाएगा ।

अच्छा जीवन जीने के लिए बुरे विचारों को मन से निकालना जरूरी है ।

दुनियाँ में ऐसे कई मनुष्य हैं जो सबकुछ होने के बाद भी दुखी ही रहते हैं ,जिसका कारण ईर्ष्या करना होता है ।

अगर हम में किसी के लिए भी ईर्ष्या या जलन की भावना नहीं होगी तो हम हर चीज़ से संतुष्ट और प्रसन्न रहेंगे ।

उनका कहना है कि किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है कि अपने कदमों पर चलकर कामयाबी पायें ।

सफलता पाने के लिए जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करना बेहद जरूरी होता है ।

और उस लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत से काम करें ।

हमे सभी से नम्रता और मिठास के साथ बाते करनी चाहिए ,ऐसा करने से सभी आपका सम्मान करेंगे ।

अगर इन तरीकों को अपनाया जाये तो जीवन जीना आसान हो जाएगा ।