मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम Antilia क्यों रखा ?

अपने कारोबार और दौलत को लेकर सबसे मूल्यवान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी चर्चा में बने रहते हैं ।

आज हम आपको बताना चाहते हैं कि उन्होने अपने घर का नाम antilia क्यों  रखा है ?

ऐसा कहा जाता है कि antilia महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर मुकेश अंबानी के घर का नाम antilia रखा गया है।

Antilia  शब्द एक पुर्तगाली शब्द है जो एन्टे इलाहा से बना हुआ है ।

इस शब्द का मतलब फोर आइलैंड आयरलैंड ऑफ द अदर और अपोजिट ऑफ़ आइलैंड होता है ।

अंबानी का यह घर 4 लाख स्क्वायर फीट में बनी हुई 27 मंजिल की इमारत है ।

Antilia  मे एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं देखने को मिल जाती  है ।

Antilia 2010 में बनकर तैयार हुआ था और इसे शिकागो के आर्किटेक्चर ने डिजाइन किया था ।