भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है ?आइये जानते है ?

त्यौहार हो या घर में कोई ओकेजन पार्टी मिठाई के बिना तो सब कुछ अधूरा सा है।

भारत में आपको कई प्रकार की स्वादिष्ट मिठाई खाने को मिल जाएगी।

किसी शहर में लड्डू मशहूर है तो कही रसगुल्ले।

कहीं बर्फी अपना रंग जमाती है तो कहीं रसमलाई अपने स्वाद से लोगों को दीवाना बनाये है।

लेकिन एक मिठाई ऐसी भी है जिसे राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त है।

यह मिठाई है जलेबी, जी हाँ आप देश के किसी भी कोने में चले जाये आपको जलेबी जरुर खाने को मिल जाएगी।

भारत में सबसे ज्यादा लोग जलेबी खाने का शौक रखते है।