अब कपड़ों की सफाई करें सिर्फ 80 सेकंड में ,नहीं पड़ेगी पानी और डिटर्जेंट की जरुरत

कपड़ों की सफाई के लिए हमे भारी कीमत चुकानी पड़ती है ,मशीन में कपडे धुलना बेहद आसान है लेकिन पानी और डिटर्जेंट के साथ-साथ बिजली का भी काफी खर्चा आता है।

एक मशीन को यूस करने में वक्त से साथ कई लीटर पानी भी खर्च होता है।

अगर कुछ ऐसा हो की आपका काम भी हो जाए और पानी भी ना के बराबर लगे।

एक देसी स्टार्टअप 80 वाश ने एक ऐसा प्रोडक्ट बनाया है जोबड़ी आसानी से ये सभी काम करता है ,इन्होने एक यूनिक वाशिंग मशीन बनाई है।

इस मशीन में कम पानी और कम डिटर्जेंट का इस्तेमाल होता है,ये 80सेकंड में आपका काम कर देती है।

इसका समय कपड़ों के दाग और संख्या के हिसाब से बढ़ता जाता है,ये मशीन ISP और स्टीम टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

ये टेक्नोलॉजी कपड़ों के बैक्टेरिया को रेडियो फ्रीक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव की मदद से मारती है ,ये कपड़ों पर लगे दाग धब्बों को भी दूर करती है।