कपड़ों की सफाई के लिए हमे भारी कीमत चुकानी पड़ती है ,मशीन में कपडे धुलना बेहद आसान है लेकिन पानी और डिटर्जेंट के साथ-साथ बिजली का भी काफी खर्चा आता है।
एक मशीन को यूस करने में वक्त से साथ कई लीटर पानी भी खर्च होता है।
अगर कुछ ऐसा हो की आपका काम भी हो जाए और पानी भी ना के बराबर लगे।
इसका समय कपड़ों के दाग और संख्या के हिसाब से बढ़ता जाता है,ये मशीन ISP और स्टीम टेक्नोलॉजी पर काम करती है।