10 हज़ार से कम कीमत में NOKIA ने लांच किया फ्लिप फ़ोन का नया वेरिएंट

स्मार्ट फ़ोन से ज्यादा 4G  फीचर्स पर फोकस कर रहा है NOKIA ,कंपनी ने 4G फीचर्स वाले कई फीचर फ़ोन्स को रीलॉन्च किया है।

एक बार फिर से लोगों को पुराने पलों की याद आने वाली है।

ऐसा ही एक फ़ोन है NOKIA 2660 फ्लिप ,जो एक जमाने में काफी पॉपुलर रह चुका है।

फ्लिप फ़ोन्स आज भी मार्किट में है लेकिन उन फ़ोन जैसा नहीं है।

एक समय ऐसा भी था जब लोग उस तरह के फ़ोन को रखना एक महंगा शौक मानते थे।

नोकिआ ने NOKIA 2660 फ्लिप फ़ोन का नया कलर वेरिएंट लांच किया है वैसे तो ब्रांड ने इसको पिछले साल अगस्त में लांच किया था।

NOKIA का ये नया वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन और सिंगल स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है।