गर्मी आते है आपको बाजार में तरह तरह के आम दिखाई देते होंगे तो खाने में काफी स्वादिष्ट होते है।
लेकिन ओडिशा के एक व्यक्ति ने आम की एक ऐसी प्रजाति की खेती की है, जिसकी बाजार में कीमत काफी अधिक है।
इस प्रजाति का नाम है मियाजाकी। बाजार में इस प्रजाति के आम 2 से 3 लाख रुपए प्रति किलो है।
इस आम का नाम जापान के क्यूँशू प्रान्त में मियाजाकी नाम के गांव पर रखा गया क्योंकि यहां इस प्रजाति के आम काफी पाये जाते थे।