कैसे पता चलेगा की शरीर को है ओमेगा 3 की जरुरत ?

अच्छी त्वचा और दिमाग के लिए ओमेगा 3  का अच्छा सोर्स होता है।

इसका मछली से सम्बन्ध होने के कारण ,शाकाहारी लोग इसे नहीं लेते,लेकिन ये शरीर के लिए आवश्यक है।

शरीर में ओमेगा 3  के लक्षणों को कुछ इस प्रकार पहचाना जा सकता है।

बेवजह थकान होना।

नींद ना आना

बालो का झड़ना

त्वचा और नाखूनों में बदलाव होना।

किसी काम में पूरी तरह से कंसन्ट्रेट न कर पाना।