NEWS

पाकिस्तान में 1 किमी बस का सफर इतना महंगा सुनकर चौंक जायेंगे

पाकिस्तान अर्थव्यवस्था दिन पर दिन खराब होती जा रही है जिसके चलते मुल्क में भुखमरी और आर्थिक तंगी अपने चरम पर है

इस देश में खाद्य पदार्थ जैसे आटा, चावल, तेल, सब्जियाँ, दूध, फल, आदि दुगुने - तिगुने दामों पर बिक रहे है।

केवल खाने पीने की वस्तुएं ही नहीं बल्कि पेट्रोल और डीजलों के दाम ने भी लोगों को तंग कर रखा है।

भारत की अपेक्षा पाकिस्तानबस का किराया बहुत ज्यादा है।

लाहौर से इस्लामाबाद की दूरी 378.5 किलोमीटर है और बस बुकिंग वेबसाइट के अनुसार, किराया 1800 पाकिस्तानी रुपये है। 

और उसी तरह लाहौर से इस्लामाबाद आप ट्रेन में सफर करते है तो आपको 400 से 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

जहाँ पर भारत में एवरेज पैसेंजेर किराया 22.8 पैसा प्रति किलोमीटर है। वहीं, पाकिस्तान में ये करीबन 48 पैसे के आसपास है। 

वर्तमान में भारतीय एक रुपया पाकिस्तानी 3.5 रुपए  के बराबर है। 

वर्तमान में पाकिस्तान पर करीब 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपए का कर्ज है जोकि इस देश के GDP का कुल 89 प्रतिशत हिस्सा है।