इन एयर प्यूरिफायर पौधों को घर में लगाएं ,प्रदूषण हो जाएगा खत्म ।

प्रदूषण की समस्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है । 

घर से बाहर जाते समय हम मास्क लगा कर इससे थोड़ी राहत पा सकते हैं ।

लेकिन घर के अंदर के प्रदूषण से बचने के लिए भी हमे कोई न कोई उपाय ढूंदना जरूरी है ।

आज के इस लेख मे हम बताएँगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में जो एयर पौल्यूशन को कम करते हैं ।

प्रदूषण को कम करने के लिए और हवा को साफ करने के लिए आप घर में लेडी पाम का पौधा लगा सकते हैं ।

फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अब्सॉर्ब करने के लिए आप स्नेक प्लांट लगाएँ ।

रबर प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे आप घर या ऑफिस में हवा को क्लीन करने के लिए लगा सकते हैं । 

फॉर्मल्डिहाइड और जहरीली गैसों को सोखने वाला  स्पाइडर प्लांट लगाने से प्रदूषण कम होता है ।

स्पाइडर प्लांट हानिकारक गैसों को अवशोषित करके धूल कणों को भी कम करता है ।