शरीर की चर्बी को तेज़ी से पिघला देंगी ये चीज़ें ,मेटाबॉलिक रेट हाई हो जाएगा हाई ।

अगर आप अपना वेट कम करना चाहते है तो आपका मेटाबॉलिक रेट हाई होना जरूरी है ।

कुछ ऐसे फूड्स हैं जो मेटाबॉलिज्म को हाई करने में दवा की तरह काम करते हैं ।

 वजन बढ्ने के दो मुख्य कारण होते हैं ,एक तो आपका मेटाबॉलिक रेट स्लो होना और दूसरा कैलोरी बर्न ना होना ।

अगर आपका मेटाबॉलिक रेट स्लो होगा तो कम खाकर भी आप मोटे होंगे ।

और यदि आपका  मेटाबॉलिक रेट हाई होगा तो ज्यादा खाकर भी आप दुबले-पतले होंगे ।

आइये जानते हैं कि किन चीजों को खाकर आप तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं ।

अंडा-ये एक सम्पूर्ण प्रोटीन युक्त आहार है जो मेटाबॉलिक रेट हाई करता है ।

चिकन ब्रेस्ट-ये हाई प्रोटीन से भरपूर होता है जो वसा को जलाने का काम करता है ।

 ग्रीक दही- पारंपरिक दही की तुलना में अधिक प्रोटीन युक्त और गाढ़ा होता है जो मेटाबॉलिक रेट हाई करने में मदद करता है ।

साबुत अनाज-फाइबर, विटामिन और खनिज से भरपूर ब्राउन चावल, क्विनोआ, साबुत गेहूं और जौ ,शरीर में ऊर्जा को बढ़ते हैं ।