हवाई जहाजों को माउन्ट एवरेस्ट के ऊपर से क्यों नहीं उड़ाया जाता।

क्या आप जानते है कि विमानों को कभी भी माउंट एवरेस्ट के ऊपर से नहीं उड़ाया जाता।

लेकिन आखिर ऐसा क्यों ?

दरअसल एवरेस्ट काफी ऊँचा पर्वत है यहाँ काफी तूफानी हवाएं चलती रहती है।

यहाँ न तो विमान को सिगनल मिल सकते है।

और न ही एमर्जेन्सी लैंडिंग। इस पर्वत के ऊपर वातावरण का दबाव काफी अधिक रहता है।

ऐसे में अगर इस क्षेत्र से विमान निकला जाये तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

इसलिए विमानों को माउन्ट एवरेस्ट के ऊपर से नहीं निकाला जाता है।