पीएम मोदी को पसंद है ये फिल्में ।

17 सितम्बर 1950 मे जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर मे हुआ था ।

आज हम जानेंगे कि पीएम मोदी की पसंदीदा फिल्मे कौन-कौन सी हैं ।

प्रधानमंत्री ने कई बार बताया कि उनका झुकाव फिल्मों कि तरफ नहीं रहा है ।

लेकिन वे बताते हैं कि उन्होने अपनी जवानी के दिनों मे कुछ फिल्मे देखी थी ।

उन्होने देवानन्द कि फिल्म "गाइड" देखी ,ये फिल्म उन्हे काफी पसंद आई ।

फिल्म "गाइड" उनकी आल टाइम फेवरेट फिल्म है ।

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन कि रिकवेस्ट पर फिल्म "पा" देखी जो उन्हे पसंद आई ।

इसके अलावा अनुपम खेर कि फिल्म "ए वेडनस डे" भी उन्हे पसंद है ।