1 हवाई जहाज बनाने में कितना खर्च आता है ?
आप में से कई लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की होगी।
क्या आपने कभी सोचा है कि एक हवाई जहाज बनाने में कुल कितना खर्चा आता होगा।
या फिर अगर आप हवाई जहाज खरीदना चाहे तो इनके लिए आपको कितने रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
एक हवाई जहाज की कीमत उनमें प्रयोग किये गए उपकरणों और सुविधाओं पर आधारित है।
हालांकि B - 2 स्परिट विमान की कीमत 737 मिलियन डॉलर है।
गल्फस्ट्रीम IV विमानों की कीमत 39 मिलियन बताई जाती है।
सबसे अत्याधुनिक विमान अमेरिका देश के पास है।