भारत में 81 करोड़ नागरिकों की निजता संकट में आयी ?

बीते दिनों एक सोशल साइट पर एक हैकर द्वारा 81 करोड़ भारतीयों की पर्सनल डिटेल होने की बात कही गया है।

हैकर ने बताया है कि उसने ICMR की वेबसाइट हैक की है जहाँ से उसे 81 करोड़ भारतीयों की personal डिटेल प्राप्त हुई है।

ICMR ने केंद्र सरकार से यह सिफारिश की है कि पूरे मामले की जाँच CBI द्वारा कराई जाये।

कोविड - 19 महामारी की रोकथाम के लिए ICMR को भारत में सभी को वैक्सीन लगाने का जिम्मा सौपा गया था।

जिसके फलस्वरूप ICMR ने इस वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों से आधार संख्या मांगी थी।

यह पूरा डेटा ICMR की वेबसाइट पर सुरक्षित किया गया था जिसे एक हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है।

यदि जाँच में हैकर की बात में सत्यता पायी जाती है तो भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक मामला होगा।