इस मंदिर में होती है चूहों की पूजा ?

भारत एक धार्मिक और सांस्कृतिक विचार वाला देश है।

यहां न ही केवल भगवान बल्कि प्राकृतिक संसाधन और जीवो को भी पूजा जाता है।

भारत में एक ऐसा भी मंदिर है जहाँ लोग चूहों की पूजा करते है।

यह मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है।

इस मंदिर में माता करणी की आराधना की जाती है।

इस मंदिर में प्रतिदिन करीब 25000 चूहों की पूजा की जाती है।

श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में माता करणी की चूहों पर काफी कृपा बनी रहती है।