इस बार राखी कब और किस समय बांधी जाएगी ?
भारत को त्योहरों का देश कहा जाता है क्योंकि यहां प्रत्येक त्योहारो को काफी धूम धाम से मनाया जाता है।
श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मानाने का परम्परा भारत में कई वर्षो से चली आ रही है।
वर्ष 2023 में भी रक्षाबंधन पर्व मनाने की तैयारी जोरो से चल रही है।
हिन्दू पचांग के अनुसार यह पर्व 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा सकता है।
लेकिन 30 अगस्त को भद्रा काल रहने के कारण इस बार ज्यादातर लोग इस पर्व को 31 अगस्त के दिन ही मनाएंगे।
31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त प्रातः 5 बजे से लेकर प्रातः 7 बजे तक ही है।