क्या है रतन टाटा की डाइट का हिस्सा ,कैसे हैं 85 की उम्र मे भी बेहद एक्टिव ?

अपनी काबिलियत और व्यक्तित्व के लिए जाने जाने टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा 85 की उम्र मे भी चुस्त दुरुस्त हैं ।

उनकी सादगी की जितनी तारीफ की जाए कम है ,इस उम्र मे भी वे समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं ।

उन्हे एक एक्टिव लाइफस्टाइल और अच्छा खाने पीने का काफी शौक है ।

रतन टाटा घर का बना खाना पसंद करते हैं ।

उन्हे अपनी बहन के हांथ का पारसी खाना काफी पसंद है जो काफी हेल्दी भी होता है ।

उन्हे दालों मे मसूर की दाल काफी पसंद है ,जो स्वाद के साथ-साथ हेल्दी भी होती है ।

उन्हे धंसाक कढ़ी काफी पसंद है ।

अंडे की भुरजी से बनी अकुरी जो एक पारसी डिश है ,वे इसे ब्रेकफ़ास्ट मे खाना पसंद करते हैं ।