कच्चा दूध स्किन में निखार लाने में इस तरह करता है मदद

ग्लोइंग त्वचा के लिए कच्चे दूध को बहुत ही बेहतर माना  गया है।

खूबसूरती का सबसे अच्छा और सस्ता उपाए आपके किचन में ही छुपा हुआ है।

अगर आप रात को चेहरे पर कच्चा दूध का इस्तेमाल करते हैं तो ये काफी अच्छा रिजल्ट देता है।

कच्चे दूध में ग्लिसरीन मिलकर लगाने से अच्छे मॉश्चराइज़र का काम करता है।

कच्चे दूध में मुल्तानी मिटटी मिलाकर लगाने से ये काफी अच्छा निखार देता है।

कच्चे दूध में हल्दी मिलकर लगाने से ये अच्छे क्लीन्ज़र का काम करता है।

ये चेहरे से मुहासे और टैनिंग रिमूव करने में बेहद सहायक होता है।