दिवाली की पूजा में गणेश-लक्ष्मी को क्यों लगता है खील-बताशे का भोग ?
रोशनी से भरा दिवाली का त्योहार धनतेरस के दिन से शुरू हो जाता है ।
इस दिन हर घर में माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होती है ।
माँ लक्ष्मी और गणेश जी कों प्रसन्न करने के लिए आक के दिन लोग अपने-अपने घरों में विधि विधान से पूजा करते हैं ।
इस दिन लक्ष्मी जी को विशेष रूप से खील बताशे का भोग लगाया जाता है ।
इसका कारण आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे ।
दिवाली के दिन चावल की फसल कटती है और इसी चावल से बने पकवान गणेश जी और लक्ष्मी को चढ़ाये जाते हैं ।
यही कारण होता है कि इस दिन खील बताशे का भोग लगता है ।
मान्यताओं के अनुसार इस दिन खील बताशे का भोग लगाने से शुक्र ग्रह जीवन में शांति और सम्पदा देते हैं ।
खील बताशे के भोग से घर में सुख-शांति और धन-धान्य का वास होता है ।