पौधों को हरा भरा बनाये रखने के लिए क्या करें ?

कई बार घर में लगे पौधों की पत्तियों को रंग पीला पड़ने लगता है। अगर सही समय पर उपचार न किया जाये तो पौधे की सारी पत्तियां पीली पड़ जाती है।

क्या आपको पता है कि पौधे की पत्तियां पीली क्यों होने लगती है। आइये इसका कारण जानते है।

पौधों में अधिक मात्रा में पानी के प्रयोग से इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती है।

अगर पौधों को आवश्यकतानुसार धूप न मिले तो भी इसकी पत्तियां धीरे धीरे पीली पड़ने लगती है।

मिटटी में पोषक तत्व की कमी से भी पौधों की पत्तियां धीरे धीरे पीली होने लगती है।

इसलिए पौधों को हरा - भरा रखने के लिए इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी दे और धूप में रखे।

पौधों में समय समय पर खाद जरूर डालते रहे।