ट्रेन के डब्बे में खुला पहला  रेस्टोरेंट ,मिलेगा हर राज्य का स्वाद

अदब -आदाब के शहर लखनऊ में पहला रेल रेस्टॉरेंट शुरू हो चुका है।

ये रेस्टोरेंट राजधानी के चारबाग स्टेशन के बाहर खुला है जिसका उद्द्घाटन 28 अगस्त को हो चुका है।

इस रेस्टॉरेंट में सभी राज्यों के व्यंजन मिलेंगे और लखनऊ की मुगलई  डिशेज़  के लिए तो रसोई अलग ही रखी गई है।

यहाँ कई राज्यों जैसे -गुजराती ,राजस्थानी ,मुगलई ,पंजाबी ,दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय ,चाइनीज़ और भी कई तरह के भोजन परोसे जायेंगे ।

रेस्टोरेंट के संचालक नरेंद्र ने कहा कि लखनऊ की स्पेशल डिश मुगलई का अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है।

लखनऊ की सुंदरता का चित्रण भी इस रेस्टोरेंट में काफी खूबसूरती से किया गया है।

यहाँ आने वाले यात्रियों ने बताया कि उन्हें यहाँ का चाइनीज़ फ़ूड काफी अच्छा लगा और इडली की ताज़गी ने उनका दिल जीत लिया।