इस तरह से स्टोर करें, चावल कभी नहीं आएंगे कीड़े

बारिश में अनाज को स्टोर करने पर अक्सर इसमें से महक आने लगती है।

महक आने के साथ साथ इसमें कीड़े भी लग जाते हैं।

इसलिए चावल को स्टोर करने के लिए हम कुछ उपाय कर सकते है आइये जानते है।

चावल के डिब्बे में तेज पत्ता रखने से यह चावल की नमी और महक को सोख लेता हैं।

अगर चावल में नीम के सूखे पत्ते रखे जाये तो इसमें कीड़े भी नहीं लगते है।

सूखी लाल मिर्च और लहसुन से भी आप चावल को सुरक्षित रख सकते है।

चावल की नमी से दूर रखने के लिए, इसमें गीले चम्मच का प्रयोग न करें।