बदला गया काबा में पर्दा जानिये क्या है खास

मुस्लिम धर्म का सबसे पवित्र स्थल मक्का जोकि काबा के लिए विश्वप्रसिद्द है।

आपने काबे को हमेशा काले रंग के कपडें से ढका हुआ देखा होगा।

लेकिन प्रतिवर्ष मुहर्रम महीने की पहली तारीख में इस काबे के पर्दे को बदल दिया जाता है।

इस काले पर्दे को “किस्वा “ कहा जाता है। जिसमें पवित्र ग्रन्थ “कुरान” की आयतों को सोने - चांदी के धागों का प्रयोग कर कढ़ाई की जाती है

इस बार किस्वा तैयार करने में करीब 120 किलो सोना और 100 किलो चाँदी का प्रयोग किया गया है।

किस्वा बनाने की शुरुआत सिल्क तैयार करने से प्रारम्भ होकर कुरान की आयतों की लिखाई पर खत्म होती है।

काबे का किस्वा बदलने में इस बार 15 लोगों को स्पेशल ट्रेंनिंग दी गयी।