कैसे स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे बचाये जा सकते है ?

स्टूडेंट लाइफ में सबसे कठिन काम होता है पैसे बचा पाना।

और कभी कभी हालात इतने कठिन हो जाते है कि बच्चें डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।

इसलिए आइये  जानते है कैसे आप स्टूडेंट्स लाइफ में पैसे बचा सकते है।

शिक्षा सम्बन्धी किताबों को खरीदने से बेहतर आप ऑनलाइन क्लास या लाइब्रेरी की मदद लें।

टिफ़िन सर्विस से बेहतर है आप अपन भोजन स्वयं बनायें।

आप अपने किसी घनिष्ठ मित्र के साथ रूम शेयर कर सकते है ताकि आवास किरायें में आपको राहत मिल सके।

पढ़ाई के साथ साथ आप बच्चों को टुयूशन दे सकते है जिससे आपको आपके मासिक खर्च में मदद मिल सकेगी।