SRK की फिल्म जवान ने पहले ही दिन किया धमाकेदार कलेक्शन।

जवान फिल्म की एडवांस बुकिंग की वजह से इसने काफी अच्छा कलेक्शन किया है।

इस फिल्म की ओपनिंग डे  की कमाई ने सनी देयोल की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।

जवान फिल्म की ओपनिंग डे कमाई का अनुमान 70 करोड़ लगाया है।

लेकिन ओफिशिअल आंकड़े आने के बाद ये आंकड़ा बदल सकता है।

फिल्म में SRK के पांच अवतार हैं ,जिन्हे उन्होंने ने बखूबी निभाया है।

जवान फिल्म हिंदी के साथ -साथ तमिल और तेलगु में भी रिलीज़ हुई है।