जवान फिल्म देखे सिर्फ 60 रूपए में ,यहाँ मिल रहा है सबसे सस्ता टिकट

फिल्म “जवान” का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है।

शाहरुख़ खान की फिल्म रिलीज़ से पहले ही कमाई कर चुकी है।

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है।

कही-कही “जवान” फिल्म की टिकट 2400 रूपए में बिक रही है।

लेकिन कई शहर जैसे- दिल्ली ,मुंबई या और भी जगह पर फिल्म की टिकट सस्ती भी बिक रही है।

इस फिल्म की सबसे सस्ती टिकट कोलकाता के बारासात शहर के लाली सिनेमा में मिल रही है।

यहाँ इस फिल्म की टिकट सिर्फ 60 रूपए में मिल रही है।