Jawan फिल्म के ये सीक्रेट्स आपको भी नहीं होंगे पता
फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ दिये हैं ।
फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है ,लोग थिएटर मे तालियों के साथ जवान का स्वागत करते दिख रहे हैं ।
फिल्म से जुड़ी ऐसी भी कुछ बाते हैं जिनसे लोग अंजान हैं ।
फिल्म जवान मे शाहरुख ने दूसरे स्टार्स के सींन्स को कट करने से मना किया ।
फिल्म के लंबी होने के कारण शाहरुख ने अपने सीन को काट देने को कहा ।
मेट्रो वाला डांस शाहरुख ने अपने लिए खुद कोरियोग्राफ किया ।
शाहरुख गंजे वाले लुक को दोबारा नहीं करना चाहते ।
शाहरुख ने इस फिल्म के लिए रजनीकान्त और अल्लु अर्जुन की फिल्मों को देखा ।