जब वी मेट के सीक़्वेल मे साथ दिखेंगे शाहीद -करीना ?शाहिद और करीना रिलेशनशिप हुआ ठीक ?
फिल्मों के सीक्वलों पर चर्चाएं तेज हो गई हैं ।
जब वी मैट की शूटिंग के दौरान शाहिदऔर करीना के रिश्तों में दरार आ गई थी ।
जब उनका ब्रेक-अप हो गया तो जब वी मैट बहुत बड़ी हिट बन गई ।
इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया ।
हालांकि फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punjab) की रिलीज के वक्त दोनों ने मंच शेयर किया था ।
जूम टीवी एंटरटमेंट की खबर के अनुसार इम्तियाज अली की इस क्लासिक फिल्म के सीक्वल जब वी मैट की प्लानिंग हो रही है ।
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ।
लेकिन ,इस फिल्म का सीक्वल शाहिद कपूर और करीना कपूर के बगैर नहीं बनाया जा सकता ।