सलमान ने बना दिया एक्टर ,कौन है शाहरुख कि फिल्म का रियल जवान ।

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज़ होने पर थिएटर मे धमाल मचा रखा है ।

इस फिल्म मे एक ऐसे एक्टर भी हैं जो रियल लाइफ  मे आर्मी जवान रह चुके हैं।

सलमान खान इन्हे बॉलीवुड मे लेकर आए ।

Sangay Tsheltrim ने भाईजान की वजह से पहली बार बॉलीवुड मे काम किया ।

ये आज से दो दशक पहले भूटान सेना मे तैनात थे ।

फ़िटनेस का क्रेज़ होने के कारण उन्होने आर्मी से इस्तीफा दे दिया ।

उन्हे सलमान की राधे मे काम करने का मौका मिला ।

बॉलीवुड मे डेब्यू करने के बाद अब इन्होने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेर की है ।