चंद्रदोष दूर करने के लिए शरद पूर्णिमा पर करें इन  चीजों का दान ।

शरद पूर्णिमा 28 अक्तूबर 2023 को है ,इस दिन साल का अंतिम चंद्रग्रहण भी लग रहा है ।

ये चन्द्रग्रहण शरद पूर्णिमा में खलल भी डाल सकता है ।

इस दौरान कुछ चीजों का दान करने से आपकी कुंडली में लगा चन्द्रदोष दूर हो सकता है ।

शरद पूर्णिमा के दौरान सूतककाल लगने से पहले गरीबों को चांदी का सिक्का दान करें,इससे चन्द्र दोष दूर होगा ।

इस दिन खीर बनाकर दान करने से घर में सुख समृद्धि आती है ।

 आप सूतक काल लगने से पहले केले और सेब का दान कर सकते हैं ।

इससे कुंडली में लगा चन्द्रदोष से लेकर कमजोर चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी ।

अंगूर का दान बेहद शुभ माना जाता है ,इससे कुंडली में चंद्रमा ग्रह को मजबूत करता है ।