नवरात्रि के नौ दिनो मे धूमधाम से माता की उपासना नौ रूपों मे की जाती है ।
नवरात्रि पूरे भारत मे धूम धाम से मनाया जाने वाला त्यौहार है ।
शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक हैं ।
ये त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू है ।
शारदीय नवरात्रि को सबसे बड़ी नवरात्रि माना जाता है ,नवरात्रि के दसवे दिन दशहरा मनाया जाता है ।
उदयतिथि के अनुसार नवरात्रि का प्रारम्भ 15 अक्टूबर को होगा ।
इसका मुहूर्त सुबह 06:30 मिनट से सुबह 08:47 मिनट तक है ।
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:48 मिनट से दिन के 12:36 मिनट तक है ।
इस बार माता की सवारी हांथी है जो देश के लिए सुख शांति का प्रतीक है ।
इसके व्रत संकल्प के बाद मिट्टी की वेदी मे जौ बोया जाता है और इस वेदी को कलश पर स्थापित किया जाता है ।
इस दौरान अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है ।