ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह करें चाय पत्ती का इस्तेमाल ।

आज हम जानेगे चाय की पत्ती से चेहरा चमकाने के कुछ खास टिप्स ।

आप उबली हुई चाय की पत्ती को छानकर धोकर उसमे शहद ,नीबू और चावल का आंटा मिलकर चेहरे पर हल्के हांथों से स्क्रब करें ।

स्क्रब करने के बाद 15 मिनट के बाद धो लें ।

ये आपको टैनिग से राहत पाहुचाएगी ।

हफ्ते मे 2 बार ये ट्रिक आजमाए ,आपको बदलाव नज़र आने लगेगा ।

इससे चेहरा सॉफ्ट भी होगा ।