बल्लेबाज़ को लगी गंभीर चोट ,वर्ल्ड कप से होंगे बाहर ।
एशिया कप 2023 मे खेल रही इंडिया को लगा बड़ा झटका ।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच से ठीक पहले मैनेजमेंट को बताया स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को चोट लगने के कारण आराम दिया गया है ।
BCCI ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो मैच से पहले अय्यर को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है ।
मैच से पहले वार्मअप के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ मे जकड़न हो गई ।
मगर सूत्रों के अनुसार अय्यर कि चोट गंभीर नहीं है ,वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच (15 सितम्बर ) तक फिट हो सकते हैं ।
श्रेयस ने एशिया 2023 के ग्रुप स्टेज मे पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी खेला था, जिसमे 14 रन बनाए थे ।