ऐसा ऐसा देश जहाँ आप च्यूइंगम नहीं खा सकते ?

दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हे च्यूइंगम खाने का काफी शौक होता है।

लेकिन आपको पता होना चाहिए कि एक ऐसा भी देश है जो इस चीज को लेकर काफी सख्त है।

यह देश है सिंगापुर जहाँ च्यूइंगम खाने पर आपको जेल भी भेजा जा सकता है।

सिंगापुर ने वर्ष 2021 में देश के भीतर च्यूइंगम को बैन किया था।

सिंगापुर में पहली बार च्यूइंगम खाते हुए पकडे जाने पर 75 हजार का जुर्माना लिया जा सकता है।

जबकि अगर आपने फिर ऐसा दोहराया तो आपको जेल भी भेजा सकता है।

इसलिए अगर आप सिंगापुर जाते है तो च्यूइंगम से दूरी बनाकर रखियेगा।