इस तरह बचाई जा सकती है स्मार्ट फ़ोन की बैटरी

अब स्मार्ट फ़ोन की बैटरी बचा सकते हैं कुछ आसान से उपाय।

स्मार्ट फोन की बैटरी को लम्बे समय तक चलाने  फ़ोन की ब्राइटनेस को लो रखें।

फ़ोन की डायल पैड की टोन और वाइब्रेशन अलर्ट को बंद करके रखने से बैटरी कम खर्च होती है।

जब आप यात्रा पर हों तो फोन को फ्लाइट मोड पर लगा दें।

ध्यान रखें की जिस चार्जर से आप फोन चार्ज कर रहें हों वो अच्छी क्वालिटी का हो।

सस्ते चार्जर से फोन चार्ज ना करे ,इससे बैटरी खराब होने लगती है।

ईयर फ़ोन का उसे करें,ईयरबड से बैटरी जल्दी खर्च होती है।