भीग गया फ़ोन तो यह गलती मत करना 

बारिश के मौसम में अक्सर कई लोगों के स्मार्ट फोन भीग जाते है शायद आप भी कभी इस स्थिति से गुजर सकते है।

लेकिन कई लोग भीगे हुए स्मार्ट को सूखाने के चक्कर में कई तरह की गलती कर देते है जिससे उनका फ़ोन खराब हो जाता है। क्या है ये गलतियां आइये जानते है।

Noise Twist Round Dial Smart Watch

The Perfect Gift

Whether you’re an elite athlete or you just want to track your daily activity, Noise Smart Watch helps you train smarter to get results faster.

भीगे हुए फ़ोन को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग कदापि न करें इससे आपका फ़ोन खराब हो सकता है।

अगर आपको लगता है भीगे हुए फ़ोन को कार की गर्म बोनट पर सुखाना चाहिए तो आप गलत है ऐसा कतई न करे।

गीले स्मार्ट फोन को तुरंत चार्जिंग पर न लगायें इससे फ़ोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

फ़ोन को किसी नुकीली चीज़ से न साफ़ करें इससे फ़ोन का मदर बोर्ड खराब हो सकता है।

स्मार्ट फ़ोन भीग जाने पर उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दे और कुछ समय के लिए उसे स्विच ऑफ ही रहने दे।

फोन को गीले कपडे से पोछे और उसे तेजी से हिलाये ताकि सारा पानी फोन से बाहर आ जाये।