क्या सच में नाग की मौत होने पर नागिन बदला लेने आती है ?
आपने नाग नागिन को लेकर कई कहानियां, धारवाहिक और फिल्में देखी होगी।
इन सभी में आपको यह बताया जाता है कि नाग के मर जाने पर नागिन बदला लेती है।
या फिर ऐसा कहा जाता है कि नाग को मारने वाले व्यक्ति का चेहरा नागिन को नजर आता है।
और वो अपने नाग की मौत का बदला उस व्यक्ति को मार कर ही पूरा करती है।
ये सभी बातें पूरी तरह से मिथ्य है।
सांपो की मेमोरी इतनी तेज नहीं होती है और न ही वो दूसरे सांपो का बदला लेते है।