इन भूतिया रेलवे स्टेशन्स पर घूमती हैं आत्माए ,आती हैं रोने-चीखने की आवाज़ें ।

आपने कई भूतियाँ जगहों के बारे में सुना होगा ,जो बेहद डरावनी होती हैं ।

आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे डरावने रेलवे स्टेशन्स के बारे में जहां आज भी खौफनाक आत्माए वास करती हैं ।

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन-ये पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में स्थित में स्थित है ,जहां एक लड़की का भूत घूमता है ।

अफवाहों के अनुसार ,यहा एक लड़की की रेल दुर्घटना में मौत हो गई थी ,जिसकी आत्मा आज भी सफ़ेद कपड़े पहनी नज़र आती है ।

नैनी जंक्शन-ये यूपी के प्रयागराज के पास स्थित एक रेलवे स्टेशन है जहां आत्माए के रोने चीखने की आवाज़े सुनाई देती हैं ।

 मुलुंड स्टेशन-ये मुंबई में स्थित है ,कहा जाता है कि यहाँ शाम के बाद चीखने चिल्लाने और रोने की आवाज़ें सुनाई देती हैं ।

चित्तूर रेलवे स्टेशन-ये आंध्र प्रदेश में स्थित हैं यहा के लोगों का कहना है कि यहा अजीब सी घटनाओं को महसूस किया गया है ।

बुड़ोग रेलवे स्टेशन-हिमांचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित स्टेशन डरावना और भूतिया माना जाता है ।

ऐसा माना जाता है कि यहाँ ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने यहाँ सुरंग का निर्माण कराया था ,अब वहाँ उनकी आत्मा घूमती है ।