चाय और काफी से ना करें दिन की शरुआत ,हो सकती है ये परेशानी

ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय और काफी से ही होती है।

लोगो को शरीर में फुर्ती लाने के लिए दिन की शुरुआत चाय और काफी से ही करना पसंद होता है।

चाय और काफी का सेवन सुबह के टाइम  करना शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है।

ये आदत सेहत के  लिहाज़ से बिलकुल भी भी अच्छी नहीं मानी जाती है।

सुबह-सुबह खाली पेट चाय और कॉफ़ी पीने से हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर असर पड़ता है।

सुबह की चाय खाली पेट लेने से शुगर का लेवल भी बढ़ता है।

सुबह सुबह चाय मेटाबॉलिस्म को धीमा करती है और गैस की समस्या उत्पन्न कर देती है।