इन देशों में कई दिनों तक नहीं होती है रात ? कौन कौन है ये देश।

दुनिया में ऐसे कई देश है जो अन्य बाक़ी देशों से किसी न किसी चीज में अलग है।

आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे 6 देशो के नाम जहाँ कई दिनों तक रातें नहीं होती है।

नार्वे देश में जहाँ आपको 76 दिनों तक रात होते नहीं दिखाई देगी।

आइसलैंड एक ऐसा देश है जहाँ जून महीने भर सूरज नहीं डूबता।

कनाडा के नुनावुत शहर में करीब 2 महीनो तक रातें नहीं होती है।

स्वीडन एक ऐसा देश है जहाँ 6 महीनों तक केवल सुबह ही रहती है।

आलस्का में मई के आखिरी दिनों से लेकर जुलाई के अंतिम दिनों तक रातें होती नहीं दिखाई देती है।

फिनलैंड में करीब 73 दिनों तक सूरज नहीं ढलता है।