तंदूरी मेयोनीज़ बनाने का ये तरीका लेगा सिर्फ 5  मिनट ,जाने रेसिपी।

तंदूरी मेयोनेज़ बनाने का ये तरीका लेगा सिर्फ 5  मिनट ,जाने रेसिपी।

आपने तरह तरह के मेयोनेज़ के फ्लेवर ट्राई किये होंगे लेकिन आज हम जानेंगे तंदूरी मेयोनेज़ को बनाने का ये खास तरीका।

मेयोनेज़ का इस्तेमाल हम सैंडविच,मोमोज़ ,बर्गेर ,रोल्स इत्यादि में करते हैं जो इसका स्वाद बढ़ा देती है।

1. सामग्री-सरसों का तेल ⅓ कप,हंग कर्ड ¼ कप,एक ½ चम्मच लाल मिर्च ,4 चम्मच मेयोनेज़ ,२ चम्मच नीबू का रस,आधा चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट,एक चुटकी काला नमक,एक चुटकी नमक,½ छोटा चम्मच कसूरी मेथी।

1. 4 सबसे पहले एक बर्तन में सरसों का तेल ,हंग कर्ड, लाल मिर्च डाल कर मिक्स करें।

इसके बाद बाकी की सारी सामग्री इसमें दाल दें और अच्छे से फेंट लें।

अब आपकी तंदूरी मेयोनेज़ तैयार है आप इसे फ्रीज़ में स्टोर करें और इसका इस्तेमाल करें।