किचन के गंदे नलों को चमकाने के लिए जाने कुछ महत्वपूर्ण तरीके

अक्सर रसोई के नल और सिंक में सफ़ेद दाग पड़  जाने से ये काफी गंदे दिखाई देते हैं।

नलों  को चमकाने के लिए साबुन से धुलने पर भी ये दाग वापस आजाते हैं।

आज हम जानेंगे कुछ ऐसे क्लीनिंग टिप्स के बारे में जो हमारे काम को आसान बना देंगे।

सबसे पहले बेकिंग सोडा और नीबू का एक पेस्ट तैयार करें।

अब नल को सूखे कपडे से साफ़ करें और इसपर ये पेस्ट रगड़ दें और पानी से साफ़ कर दें।

जब नल के सारे दाग हैट जाएँ तब इसपर तेल लगा दें।

तेल लगाने के बाद जब भी नल पर पानी पड़ेगा तो भी इसपर दाग नहीं जामेंगे और नल भी चमकते रहेंगे।