किन देशो के पास है भारत से भी अधिक सोना ?

क्या मंगल पर कभी हुआ करते थे लोग

भारत में 787 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है, भारत विश्व में नौवे स्थान पर है।

आठवें स्थान पर जापान जहां 846 मीट्रिक टन और सातवें स्थान पर स्विट्ज़रलैंड जहाँ 1040 मीट्रिक टन सोना रिज़र्व है।

छठे स्थान पर चीन देश है जहाँ करीब 2011 मीट्रिक सोना रिज़र्व है।

पांचवे स्थान पर रूस जहाँ 2299 मीट्रिक टन गोल्ड जबकि फ्रांस में 2437 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है जो कि इस देश को चौथे स्थान पर रखे हुए है।

इटली के पास 2457 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है।

जर्मनी के पास 3555 मीट्रिक सोना रिज़र्व है जिसकी वजह से यह देश दूसरे स्थान पर है।

पहले स्थान पर अमेरिका है जहाँ करीब 8133 मीट्रिक सोना रिज़र्व है।