बच्चों के जन्म के बाद इस जीव की हो जाती है मौत ?

इस धरती पर हर जीव की आयु तय की गयी है जोकि एक निश्चित अवधि तक जीवन यापन करके मृत्यु प्राप्त करते है।

लेकिन एक ऐसा भी जीव है जो संतान उत्पत्ति के तुरंत बाद मर जाता है।

यह जीव है मादा बिच्छू जोकि जीवन में केवल एक बार ही माँ बनती है।

जेलीफ़िश भी बच्चे उत्पन्न करने के बाद मर जाती है।

पेइंग मेंटिस भी अंडे देने के मर जाती है।

मादा ऑक्टोपस अपने जीवन काल में केवल एक बार ही प्रजनन करते है और दर्द के कारण यह मर जाती है।

सैल्मन मछली भी अंडे देने के कुछ हफ्ते बाद बीमार होकर मर जाती है।