सबसे पहले की थी इन् जानवरों ने अंतरिक्ष की यात्रा

पहली बार 1961 में इंसान को अंतरिक्ष में भेजा गया था ,ये व्यक्ति सोवियत संघ के यूरी गैगरिन थे।

लेकिन इंसानो से पहले कई जानवरों को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा जा चुका है।

1947 में एक मक्खी को स्पेस में भेजा गया।

1957 में लाइका नाम का डॉग भेजा गया।

1958 में गोड्रो नाम का एक बन्दर भेजा गया।

1961 में हैम नाम का एक चिम्पैंजी भेजा गया।