आपने कई बार समाचारों के माध्यम से फोन या चार्जर में आग लगने की घटनायें सुनी होगी।
लेकिन यह आग आखिर फोन और चार्जर में लगती ही क्यों है आइये जानते है।
कई बार हम फोन चार्ज खराब होने के बाद हम बाजार से सस्ते चार्जर बाजार से खरीद लाते है, जिसका नतीजा काफी गंभीर हो सकता है।
कई बार हम फोन चार्ज करते समय इसे तकिये या चादर से ढक देते है जिसकी वजह से फोन गर्म होकर ब्लास्ट हो सकता है।
अक्सर हम ओवरहीटिंग होने के बावजूद फोन का इस्तेमाल करते रहते है जिसकी वजह से फोन में आग लग सकती है।
कई लोग फोन चार्ज करते समय भी बराबर फोन का प्रयोग करते है जिसकी वजह से फोन हीट करने लगता है और यह ब्लास्ट भी हो सकता है।