शेयर हुए टमाटर से भी ज्यादा सस्ते ,एक महीने में हुआ कमाल।

1. लगातार महंगाई पकड़ता टमाटर एक महीने से रसोई के गायब होता दिख रहा है।

1. टमाटर की ये महंगाई देखते हुए लोगो का बजट भी बिगड़ता चला जा रहा है।

1. वहीँ शेयर सस्ते दामों में मिलकर अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं।

1. 20  -30 रुपये में मिलने वाला टमाटर 250 रुपये के पार पहुँच गया है।

वही दूसरी तरफ कुछ खास शेयर जैसे- सहारा हाऊसिंग ,राठी स्टील एंड पावर ,तीस्ता एग्रो जैसे स्टॉक्स है।

तीस्ता एग्रो का नाम इस अवधि में 133% (33.74 से 78.84 रूपए तक चढ़ा है।

राठी स्टील के शेयर एक महीने में 160 फ़ीसदी (4.20 रुपये से 10.89 रुपये) बढ़ा है।