ब्रोकोली की खेती करते वक्त धयान में रखें  कुछ जरुरी बातें।

ब्रोकोली की नर्सरी जमीन से 15 सेंटी मीटर ऊपर होनी चाहिए।

इसकी खेती के लिए  ग्रीन हाउस या पॉली हाउस में इसकी नर्सरी तैयार करें।

इसकी खेती से हर साल अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

ब्रोकोली की खेती के लिए भूरी मिटटी को काफी उत्तम बताया गया है।

ब्रोकोली की बुवाई के समय पौधे से पौधे की दूरी 40 सेंटी मीटर रखें।

पौधे की रोपाई के बाद शाम के समय इसमें सिचाई लगा देनी चाहिए।

10-12 दिन के अंतराल पर हल्की सिचाई भी लगा देनी चाहिए।