इन चीजों को oily skin पर लगाने से बचें ,चेहरा हो जाएगा बेजान ।

जिन लोगों की त्वचा तैलीय है, उन्हें स्किन पर वह हर चीज नहीं लगानी चाहिए जो नॉर्मल स्किन पर लगाई जा सकती है।

कुछ चुनिंदा चीजें ऐसी हैं जिनसे दूरी बनाने में ही भलाई है।

मलाई, पेट्रोलियम जैली, नारियल तेल, और बेसन ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

इसे लगाने से चेहरे पर ऑयल कंटेट और चिपचिपा बढ़ सकती है।

नारियल तेल पोर्स बंद करके पिंपल्स और दानों के निकलने का खतरा बढ़ा सकता है।

बेसन का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि इससे इरिटेशन हो सकती है।

ऑयली स्किन के लिए थोड़े हल्के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना उपयुक्त है।