इस धरती पर जीवित रहने के लिए हवा पानी और भोजन की आवश्यकता हर जीव को होती है।
इंसान यदि 7 दिनों तक पानी न पियेँ तो उसकी मौत हो जाती है।
लेकिन इस धरती पर एक जीव ऐसा भी है जो साल में 1 या 2 बार ही पानी पीता है।
यह किस जल सोत्र से पानी पीने के बजाय, पहली बारिश की बूंदो को पी कर प्यास बुझाता है।